img-fluid

Covid पीडि़तों की मदद के लिए BJP ने गठित की समितियां

April 21, 2021

भोपाल। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nudda) ने कोविड संकट (Covid Crisis) के पीडि़तों की सहायता के लिए ‘सेवा ही संगठन अभियान-2’ शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) ने राज्य एवं संभाग स्तर पर सहायता समितियों एवं चिकित्सा सहायता समूह का गठन किया है, जो कोविड (Covid) पीडि़तों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएंगी। विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) द्वारा गठित कोविड 19 (Covid-19) राज्य स्तरीय सहायता समिति में भगवानदास सबनानी, रजनीश अग्रवाल, राहुल कोठारी, डॉ. राघवेन्द्र, शैलेन्द्र शर्मा, विजय अठवाल, नरेन्द्र पटेल, प्रदीप त्रिपाठी शामिल हैं। वहीं, राज्य चिकित्सा समूह के संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख एवं सह संयोजक डॉ. रोहित श्रीवास्तव (Rohit Shrivastava) होंगे। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चिकित्सा सहायता समूह में प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इसके अनुसार चंबल संभाग के प्रभारी डॉ. अनिल पचौरी, ग्वालियर संभाग प्रभारी संचेत व्यास, सागर संभाग प्रभारी डॉ. नेहा रेजा, रीवा संभाग प्रभारी डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा, शहडोल संभाग प्रभारी डॉ. सुनील राय, जबलपुर संभाग प्रभारी डॉ. अभिजीत सिंह चौहान, नर्मदापुरम संभाग डॉ. सुमित मोड, भोपाल संभाग प्रभारी डॉ. सतीश पिल्लई, इंदौर संभाग प्रभारी डॉ. महेश गुप्ता, उज्जैन संभाग के प्रभारी डॉ. अजय पटेल होंगे।

भाजपा ने शुरू किया ‘सेवा ही संगठन अभियान’
कोरोना पीडि़तों की सेवा और सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी एक व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसे ‘सेवा ही संगठन अभियान-2’ नाम दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता पीडि़तों को सभी आवश्यक जानकारी देने से लेकर जरूरतमंदों को भोजन और दवाएं उपलब्ध कराने का काम करेंगे। इसी के साथ पार्टी कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Share:

  • महाराष्ट्र : नासिक के अस्पताल में Oxygen टैंक लीक, अब तक 22 लोगों की मौत

    Wed Apr 21 , 2021
    नासिक। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर जारी है और हर दिन कोविड-19 के नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। इस कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत है और इस बीच महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ और जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक (Oxygen leak from […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved