img-fluid

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन

  • April 30, 2025

    इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से दुखद खबर आई है। जहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। हार्ट अटैक आने पर नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) को परिवार के सदस्य पास के ही एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। नरेन्द्र सलूजा के निधन से भाजपा और कांग्रेस में शोक की लहर है।

    दरअसल, वह दो दिन पहले सीहोर के रिसार्ट में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। अचानक उनकी बुधवार की सुबह तबियत खराब हो गई। उनके साथ में कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा भी थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गैस की गोली खाई थी। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए थे। फिर वह दोपहर तीन बजे के करीब इंदौर पहुंचे और उन्हें अचानक चक्कर आ गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में खंडवा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।


    भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आखिरी ट्वीट 2 बजकर 54 मिनट पर किया था। उसमें उन्होंने अक्षय तृतीया की शुभकमानएं दी थीं। साथ ही भाजपा नेता समेत कुछ लोगों को जन्म दिन की बधाई भी दी थी। इससे कुछ देर बाद ही उनके निधन की बुरी खबर आ गई।

    नरेंद्र सलूजा 25 नवंबर 2022 को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। काफी समय तक कांग्रेस में रहने वाले सलूजा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे और वे कांग्रेस में प्रदेश मीडिया के समन्वयक रह चुके हैं। सलूजा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उस समय सलूजा का भाजपा में चले जाना कांग्रेस के लिए काफी बड़ा झटका था। भाजपा में जाने के बाद सलूजा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया था।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी अक्षय तृतीया की बधाई

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah) ने देशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई दी (Congratulated the Countrymen on Akshaya Tritiya) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई देने के साथ ही सफलता और संपन्नता की कामना भी की। पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved