
जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि भाजपा (BJP) हॉर्स ट्रेडिंग कर (Through Horse Trading) विपक्षी सरकारें गिराती है (Topples Opposition Governments) । उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार सहित अन्य राज्यों में सरकार गिराने की साजिश रचने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे बड़े नेताओं का हाथ था।
गहलोत ने दावा किया कि इन सभी ने मिलकर राजस्थान सरकार को भी गिराने की साजिश रची थी, जिसे कांग्रेस ने विफल कर दिया। गहलोत ने कहा, “हमने इस षड्यंत्र को फेल कर दिया। हिंदुस्तान में एकमात्र सरकार राजस्थान की रही, जबकि इन्होंने मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की सरकारें बदल दीं, लेकिन राजस्थान की बदल नहीं पाए।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि इन ‘षड्यंत्रकारियों’ ने कांग्रेस पार्टी के अंदर विद्रोह करवाया और पैसे बांटे, जिसका उनके पास सबूत है।
गहलोत ने संविधान दिवस मनाए जाने पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग से सरकारें गिराने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में विधायकों को खरीदने के लिए बांटे गए ‘अकल्पनीय’ पैसों पर सवाल उठाए। गहलोत ने कहा कि इस तरह की राजनीति से लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी और सजा भी भुगती, जबकि आज देश में ‘अघोषित इमरजेंसी’ जैसे हालात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकारों, साहित्यकारों और लेखकों को जेल में बंद किया जा रहा है और सरकारें आंकड़ों को छिपा रही हैं, जैसा कि इलाहाबाद कुंभ में मृतकों की संख्या छिपाने के मामले में देखा गया।
वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली पर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने कहा कि जनता बहुत दुखी है और मुख्यमंत्री स्थिति को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों में अब कोई भय नहीं है और वे विधायकों तक की बात नहीं सुनते, जिससे आम जनता को राहत नहीं मिल रही है। गहलोत ने कहा कि मंत्री भी आसानी से नहीं मिलते और स्थिति बहुत नाजुक हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved