
लिस्ट तैयार फैसला एक-दो दिन में
भोपाल। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश भाजपा कमेटी (Madhya Pradesh BJP Committee) में कई बड़े बदलाव होंगे। इसके तहत अगले एक-दो दिन में लगभग एक दर्जन जिलों के अध्यक्ष भी बदले जाएंगे। बताया जा रहा है कि इनके द्वारा की गई परफॉर्मेंस के बाद इन्हें अनफिट घोषित किया गया है। ऐसे सभी जिला अध्यक्षों की सूची बना ली गई है। पार्टी ने कल कोर ग्रुप की एक बैठक बुलाई है, जिसमें अध्यक्ष बदलने पर फैसला लिया जा सकता है। चुनाव से पहले भाजपा इन जिलों में तेजतर्रार और सक्रिय युवाओं को तरजीह देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved