img-fluid

पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

December 30, 2025


कोलकाता । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी चुनाव में (In upcoming West Bengal Assembly Elections) भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी (BJP will form Government with two-third Majority) ।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल की जनता में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की जगह विकास, विरासत और गरीब कल्याण की एक मजबूत सरकार बनाने का संकल्प दिखाई पड़ता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज 30 दिसंबर का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। आज ही के दिन 1943 में बंगाल की भूमि के सुपुत्र, देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराया था। एक प्रकार से यह हमारी आजादी के संग्राम का एक महत्वपूर्ण मुकाम था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि टीएमसी के 15 साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और विशेषकर घुसपैठ से बंगाल की जनता भयभीत भी है और आशंकित भी।

हम बंगाल की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं और वादा भी करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को पुनर्जीवित करेंगे। विकास की गंगा फिर से बहेगी और गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार बंगाल की पहचान बने हुए हैं। 15 अप्रैल 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब हम बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की शुरुआत करेंगे। हम विवेकानंद, बंकिम बाबू, गुरुदेव टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने का प्रयास करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हमें बंगाल में 17 प्रतिशत वोट और दो सीटें मिली थीं। 2016 के विधानसभा चुनाव में हमें 10 प्रतिशत वोट मिले और तीन सीटें मिलीं। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में हमें 41 प्रतिशत वोट मिले और 18 सीटें मिलीं। 2021 के विधानसभा चुनाव में हमें 38 प्रतिशत वोट मिले और 77 सीटें मिलीं। जिस पार्टी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं, उसे पांच साल के अंतराल में 77 सीटें प्राप्त मिलीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 39 प्रतिशत वोट प्राप्त किए और 12 सीटें प्राप्त कीं। 2026 में हम निश्चित रूप से प्रचंड बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने वाले है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिसकी स्थापना ही बंगाल से शुरू हुई, वह शून्य पर पहुंच गई और 34 वर्षों तक राज करने वाला कम्युनिस्ट गठबंधन भी एक भी सीट प्राप्त नहीं कर पाया और हम बंगाल में प्रमुख विपक्षी बने।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “ममता बनर्जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के कारण पूरे बंगाल में विकास लगभग रुक गया है। प्रधानमंत्री मोदी की सभी कल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में गरीबी खत्म कर रही हैं, यहां टोल सिंडिकेट्स ने उन्हें हथिया लिया है। डर और भ्रष्टाचार बंगाल की पहचान बन गए हैं। भाजपा सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि 15 अप्रैल 2026 के बाद जब भाजपा सरकार बनेगी, तो हम बंगाल के गौरव और संस्कृति को फिर से जिंदा करेंगे।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भाजपा पश्चिम बंगाल के नागरिकों को यह भरोसा दिलाना और वादा करना चाहती है कि जैसे ही राज्य में भाजपा सरकार बनेगी हम बंगाल की विरासत को फिर से जिंदा करेंगे और राज्य में विकास की गंगा बहेगी। हम गरीबों के कल्याण को भी प्राथमिकता देंगे। हम एक नेशनल ग्रिड बनाएंगे जो घुसपैठ को रोकेगा।”

Share:

  • पूर्वोत्तर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, 11 जिहादी गिरफ्तार, बांग्लादेश से जुड़े आतंक के तार

    Tue Dec 30 , 2025
    नई दिल्ली: असम और त्रिपुरा में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर पार्थसारथी महंत ने मंगलवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा केंद्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved