
नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी अपना उम्मीदवार उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी तेलुगू देशम पार्टी या फिर जनता दल यूनाइटेड को स्पीकर का पद नहीं देगी. हां, इस बार डिप्टी स्पीकर का पद हो सकता है. बीजेपी अपने सहयोगियों के हवाले लोकसभा के उपसभापति का पद कर सकती है.
दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस / विपक्ष चाहती है कि डिप्टी स्पीकर का पद उसे मिल जाए. विपक्ष की दलील है कि बीजेपी के कड़िया मुंडा को यूपीए ने डिप्टी स्पीकर स्पीकर बनाया था. ऐसे में, सरकार को भी विपक्ष का ख्याल करना चाहिए. इधर सरकार की कोशिश कि स्पीकर का चुनाव आम सहमति से हो. इसके लिए राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी दी गई है.
नई लोकसभा का पहला सत्र अगले सप्ताह सोमवार, 17 जून से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान नए सांसदों के शपथ लेने से लेकर स्पीकर पद का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण, उस अभिभाषण में सरकार के कामकाज को लेकर एक खांका, प्रधानमंत्री, विपक्ष का उस पर धन्यवाद होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved