img-fluid

गुजरात की तर्ज पर अब मतदाता सूची के दोनों पन्नों पर भाजपा बनाएगी प्रभारी

January 10, 2022

  • संगठन को मजबूत कर अभी से चुनाव की तैयारी में लगा भाजपा संगठन

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नवाचार के लिए जानी जाती है और 51 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने को लेकर अब एक नया नवाचार करने जा रही है। गुजरात (Gujarat)  की तर्ज पर अब मतदाता (voter) सूची के पन्ने के दोनों ओर के प्रभारी बनाए जा रहे हैं। पहली बार बूथ पर भी अध्यक्ष के साथ-साथ महामंत्री (Simultaneously the Secretary) की भी नियुक्ति की ज रही है, ताकि बूथ की इकाई को मजबूत किया जा सके। यह सब 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए किया जा रहा है।

बूथ विस्तारक योजना (booth expansion plan) के तहत बूथों को मजबूत किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए संगठन ने दिशा-निर्देश दिए हैं और क्षेत्र के प्रमुख नेताओं को इसकी जवाबदारी सौंपी गई है, जबकि उनके साथ उस क्षेत्र के पूर्व पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, पालक और बूथ के प्रभारियों को काम सौंपा गया है। प्रत्येक बूथ पर 11 लोगों की टोली बनाई जाना है और इसमें अधिकतम 21 लोगों को लिया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा (B J P) में गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। पहले मतदाता सूची का एक पन्ना प्रभारी बनाया जाता था, लेकिन अब दोनों ओर के पन्नों के प्रभारी बनाए जाएंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि प्रत्येक 20 मतदाता पर एक समिति का गठन हो जाए और वह समिति लगातार उन मतदाताओं के संपर्क में रहेगी। अगर वे किसी अन्य दल के भी हैं तो उन्हें भाजपा के बारे में बताएगी और उसकी रीति-नीति समझाने का लगातार काम करेगी। इसके साथ ही अभी तक बूथ अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन बूथ अध्यक्ष के साथ-साथ अब महामंत्री की नियुक्ति भी करने की योजना है। वार्ड के संयोजक, पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेताओं को भी बूथ विस्तारकों में शामिल किया गया है, ताकि वे अपने बूथ पर ध्यान दे सकें।

Share:

  • राजबाड़ा और खजूरी बाजार में कल फिल्म की शूटिंग में उमड़ा लोगों का हुजूम

    Mon Jan 10 , 2022
    कैसा कोरोना…कहां है कोरोना…हम तो शूटिंग देखेंगे इंदौर। शहर (City) में चल रही फिल्म प्रोडक्शन (film production) नंबर 25 की शूटिंग (Shooting) ने कल सुबह राजबाड़ा (Rajbara)  के हाल कुछ घंटों के लिए बेहाल (helpless) कर दिए। यूं तो रविवार होने से ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे लोगों को शूटिंग (Shooting)  का पता चला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved