img-fluid

भाजपा जल्‍द ही मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष; 15 अगस्त के बाद हो सकता है ऐलान, रेस में ये 4 नाम

July 18, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)के बाद अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष(National President) के नाम की घोषणा(Announcement) करने की तैयारी में है। यह निर्णय पार्टी के कुछ राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होने के बाद लिया जाएगा। हालांकि, एक खबर यह भी सामने आई थी कि भाजपा और आरएसएस के बीच अभी तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। पार्टी के वैचारिक मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भाजपा नेतृत्व को सुझाव दिया है कि ऐसा उम्मीदवार चुना जाए जिसे संगठनात्मक अनुभव हो और जिसकी पार्टी के भीतर निष्पक्ष छवि हो।


पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने चार संभावित नामों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है। उनमें पहला नाम सामने आता है ओडिशा से आने वाले धर्मेंद्र प्रधान का, जो कि केंद्र सरकार में मंत्री हैं और उनके पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। इस रेस में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम की भी चर्चा है, जिनके पास जनाधार से साथ-साथ संगठन मजबूत पकड़ है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में हाल ही में एक और नेता का नाम जुड़ा है। बीडी शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और संगठन में उनकी गहरी पैठ मानी जाती है। इन सभी नामों को संगठनात्मक अनुभव और व्यापक स्वीकार्यता के आधार पर चुना गया है।

पार्टी की योजना है कि पहले भाजपा की केंद्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाए, जहां चारों नामों में से एक पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा, “अब लगभग तय माना जा रहा है कि भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम 15 अगस्त के बाद घोषित होगा।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के प्रभारी डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा कि 10 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे किए जा रहे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा बाकी है। अभी नाम घोषित करने के लिए कोई अंतिम समयसीमा तय नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देशभर के 10 लाख से अधिक बूथों पर मतदान कराया जाएगा। आपको बता दें कि भाजपा ने 10 लाख बूथों में से 7.5 लाख बूथ प्रभारी नियुक्त कर लिए हैं।

Share:

  • अमेरिका ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी में उपयोग होने वाले चीनी ग्रेफाइट पर लगाया 93.5% टैरिफ

    Fri Jul 18 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिकी वाणिज्य विभाग (US Department of Commerce) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह चीन (China) से आयातित एनोड-ग्रेड ग्रेफाइट (graphite) पर 93.5% का एंटी-डंपिंग टैरिफ (93.5% tariff) लगाएगा. एनोड-ग्रेड ग्रेफाइट एक अहम मैटेरियल है जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए बैटरी बनाने में किया जाता है. यह निर्णय तब लिया गया जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved