
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज यहां दावा किया कि भाजपा प्रदेश में दो तिहाई बहुमत लाकर फिर से सरकार बनाने जा रही है। वे दीनदयाल भवन में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी को लेकर हो रही बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने बैठक में सभी पदाधिकारियों को जवाबदारी दी कि इंदौर से भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज होने जा रहा है। इसलिए सभी को एकजुट होकर जुटना होगा।
अमित शाह 30 जुलाई की दोपहर इंदौर आएंगे और आईटीआई के पास कनकेश्वरी देवी ग्राउंड पर बूथ लेवल के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। विजयवर्गीय ने कल कमलनाथ द्वारा किसानों के पक्ष में की गई घोषणा को लेकर कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है, क्योंकि वह घोषणाएं पूरी नहीं करते हैं। भोपाल की बैठक को लेकर उनका कहना था कि भोपाल में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसके बाद काम का बंटवारा किया जाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved