
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)ने खर्च की रिपोर्ट चुनाव आयोग(election Commission) में दाखिल कर दी है। वहीं, कांग्रेस (Congress)ने बीते साल अगस्त में रिपोर्ट(Report in August) दे दी थी। इन रिपोर्ट्स के आंकड़ों से पता चलता है कि एक ओर जहां भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में 1737.68 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, कांग्रेस लोकसभा समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में 584.65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कांग्रेस ने 70 फीसदी खर्च विज्ञापनों पर किया है।
गुरुवार को ईसी की तरफ से प्रकाशित रिपोर्ट से पता चला है कि भाजपा ने 35 फीसदी यानी 611.50 करोड़ रुपये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, फोन और टेक्स्ट मैसेज पर विज्ञापनों के लिए खर्च किए। वहीं, 156.95 करोड़ रुपये गूगल और 24.63 करोड़ रुपये फेसबुक पर खर्च किए। भाजपा मुख्यालय की तरफ से उठाए गए खर्च में से 168.92 करोड़ रुपये स्टार प्रचारकों की यात्रा पर खर्च किए गए।
इन प्रचारकों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। भाजपा ने 55.75 करोड़ रुपये होर्डिंग, झंडों समेत अन्य पब्लिसिटी की सामग्री पर खर्च किए। वहीं, 19.84 करोड़ रुपये जन सभाओं में खर्च हुए। पार्टी ने 19.58 करोड़ रुपये का खर्च दो सर्वे और 1.79 करोड़ रुपये का खर्च नमो स्टॉल्स के लिए बताया है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों पर 584.65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पार्टी ने अगस्त में रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। एक ओर जहां भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीती थीं। जबकि, कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को तीन विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved