
इंदौर। मोदी जैसे व्यक्तित्व को लेकर इंदौर के भाजपाइयों को मोदी के बचपन से लेकर पचपन तक की जानकारी चित्रों के माध्यम से दी गई। यह जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। धार जिले के भैंसोदा में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री इंदौर आए थे। उन्होंने खजराना मंदिर में मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के माध्यम से उन्होंने हर नागरिक को सशक्त बनाने का कार्य किया है।
ऐसी प्रदर्शनी केवल एक व्यक्ति के जीवन का परिचय नहीं, बल्कि भारत के बदलते स्वरूप की झलक प्रस्तुत करती है। प्रदर्शनी में मोदी के कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक की गाथा को फोटो के माध्यम से बताया गया है। प्रदर्शनी स्थल पर इंटरेक्टिव कॉर्नर बनाया गया, जहां आगंतुक सवाल पूछ सकते हैं और प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। विदेश नीति और वैश्विक नेतृत्व पर आधारित गैलरी में दिखाया गया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को सशक्त बनाया। युवाओं को आकर्षित करने के लिए डिजिटल स्क्रीनिंग और डॉक्यूमेंट्री फिल्म की भी व्यवस्था की गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के भाषण, इंटरव्यू और महत्वपूर्ण क्षण दिखाए गए। कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved