img-fluid

भाजपा के बाबुल सुप्रियो ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान

July 31, 2021


नई दिल्ली/कोलकाता । गायक और भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने राजनीति (Politics) से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला कर लिया है। फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने कहा कि अब समाजसेवा की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और यह काम राजनीति के बिना भी किया जा सकता है।


वैसे तो कुछ समय से उनके बारे में इस तरह की चर्चा चल रही थी लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह इतनी जल्दी राजनीति छोड़ने का फैसला ले लेंगे। बता दें कि मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद भी उन्होंने फेसबुक पर निराशा जताई थी। उन्होंने कहा था कि जो लोग बंगाले से मंत्रिमंडल मे शामिल हो रहे हैं, उनके लिए खुश हूं लेकिन अपने लिए दुखी भी हूं।
फेसबुक पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए बाबुल सुप्रियो ने लिखा, ‘सब की बातें सुनी.. बाप, (माँ) पत्नी, बेटी, दो प्यारे दोस्त.. इसके बाद कहता हूँ मैं किसी और पार्टी में नहीं जा रहा.. न काग्रेस, न टीएमसी न सीपीआई। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूँ! हमेशा एक टीम का समर्थन किया है।’ ‘अलविदा’ शब्द के साथ शुरू हुई पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘ सामाजिक कार्य करना है तो बिना राजनीति के भी कर सकते हैं।’

अपनी पोस्ट में बाबुल ने अमित शाह और जेपी नड्डा का भी जिक्र किया और कहा कि उनके प्यार को कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे सोच सकते हैं कि मैं राजनीतिक सौदेबाजी करना चाहता हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर वे मुझे गलत समझ रहे हैं तो माफ कर दें।
सुप्रियो ने आसनसोल की जनता से भी माफी मांगी और कहा कि मुझे अफसोस है कि आपसे दूर जाना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर वह अपना दिल्ली का मकान छोड़ देंगे जिससे दूसरे सांसद को मिल सके। अंत में उन्होंने यह भी लिखा कि 1992 में उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की नौकरी छोड़ी थी और मुंबई चले गए थे। पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद इतना तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इसे लिखते समय भावुक थे।
वह पहले भी ऐसी पोस्ट शेयर कर चुके हैं जिसमें उन्होंने राजनीति से निराशा की बात की थी। पश्चिम बंगाल में इन दिनों कई बड़े नेता भी उनकी आलोचना करते नजर आ रहे थे।

Share:

  • पीएम केयर फण्ड से राजस्थान में 102 मेट्रिक टन क्षमता के 51 आक्सीजन संयन्त्र लगाने की स्वीकृति

    Sat Jul 31 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री केयर फण्ड (PM Care Fund) से राजस्थान (Rajasthan) में 102 मेट्रिक टन (102 metric ton) क्षमता के 51 संयन्त्र (51 oxygen plants) लगाने की स्वीकृति (Approval) प्रदान की गई है। बाँसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा को यह जानकारी केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved