
इन्दौर। कुछ वर्षों पहले नगर निगम द्वारा शहर के अनेक स्थानों पर उद्यानों को संवारना गया था। वहां खेल उपकरण लगाने का सिलसिला भी शुरू हुआ था, जिन पर किए गए रंग को लेकर कांग्रेसी निर्वाचन कार्यालय को शिकायत करने पहुंचेंगे। एक दर्जन से ज्यादा ऐसे उद्यान हैं, जहां की शिकायतें होंगी।
नगर निगम के अधीन शहर में 450 से ज्यादा उद्यान हैं। इनमें से 200 से ज्यादा उद्यानों को संवारने की कार्रवाई नगर निगम उद्यान विभाग और जनकार्य विभाग द्वारा की गई थी। विभिन्न क्षेत्रों के बगीचों में होने वाले कार्यों के अलग-अलग टेंडर जारी कर वहां काम कराए गए थे, जिसके तहत वॉकिंग ट्रैक बनाने से लेकर बच्चों के लिए खेल उपकरण और बेंच तथा सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए थे। पिछले दो दिनों से इन उद्यानों के फोटो और वीडियोग्राफी कांग्रेसियों द्वारा कराई जा रही है।
आरोप लगाया जा रहा है कि कई उद्यानों में लगाए गए खेल उपकरणों को भाजपा के रंग में रंगा गया है। इनमें कई जगह ऐसी स्थिति है कि उद्यानों के समीप ही मतदान केंद्र है। न्यू पलासिया, मनपसंद गार्डन, साकेत, तिलकनगर, एमआईजी, एरोड्रम और बंगाली कालोनी क्षेत्र से लेकर कई उद्यानों के मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेसी निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे। सभी ब्लाक अध्यक्षों से इसकी जानकारी मंगवाई है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शिकायत करने पहुंचेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved