मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi District of Himachal Pradesh) में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने शिवधाम प्रोजेक्ट (Shivdham Project) के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. लेकिन अब इस घोषणा को भाजपा नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने झूठा करार दिया है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र के माध्यम से एडीबी की 250 करोड़ की राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है, जिसमें से 50 करोड़ का टेंडर लगाकर काम भी हो चुका है. शेष 200 करोड़ की राशि खर्च होना बाकी है. सीएम अब पहले से स्वीकृत राशि में से भी सिर्फ 100 करोड़ देने की झूठी घोषणा कर गए हैं.
क्या इस बार भी हिमाचल में ‘जंबो’ कार्यकारिणी बनाएगी कांग्रेस?
प्रदेश सरकार की हालत ऐसी हो चुकी है कि इनके 10 हजार रुपये के बिल भी ट्रेजरी से पास नहीं हो रहे हैं. कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ गए हैं. पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है और सीएम 100 करोड़ की झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने सीएम को नसीहत दी कि देवी-देवताओं के नाम पर झूठ बोलना बंद करें.
जयराम का ड्रीम प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि मंडी शहर में बस स्टैंड से ऊपर की तरफ कुछ किमी की दूर पर जयराम सरकार ने शिवधाम बनाने का ऐलान किया था. शुरुआत में इसका बजट 150 करोड़ रुपये था. हालांकि, बाद में कांग्रेस सरकार में बजट ना होने के चलते इसका काम रुक गया था. लेकिन बीच में 50 करोड़ का टैंडर हुआ और काम शुरू हुआ. लेकिन हाल ही में मंडी में शिवरात्रि महोत्सव में सीएम सुक्खू ने इस प्रोजेक्ट को 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved