img-fluid

चन्नी के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती

May 03, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइल पर सवाल उठाने के बाद अब भाजपा ने इस पर पलटवार किया है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों को राहत देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि ‘बाहर से वे कांग्रेस कार्यसमिति हैं, लेकिन अंदर से वे पाकिस्तान कार्यसमिति हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल हुई, जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित हुए। इसके तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कभी हुई ही नहीं। कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी सेना की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती।’ पात्रा ने कहा कि ‘एक हालिया इंटरव्यू में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने सुना कि कांग्रेस एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर पाकिस्तान गए और वहां 15 दिन रुके। उन्होंने पकड़े जाने के डर से फ्लाइट नहीं ली। वे इस्लामाबाद में 15 दिन रुके। हिमंत बिस्व सरमा ने ये भी कहा कि उस नेता के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं।’


भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस अब पाकिस्तान परस्त पार्टी बन गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। ये बार-बार सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं। पहले राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। रॉबर्ट वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी और हिंदुत्व को दोषी ठहराया। ये हमेशा पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं। जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है ताकि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके, तब कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल गिरा रही है।’

इससे पहले शुक्रवार को पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि ’40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने कार्रवाई का दावा किया, लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था।’

Share:

  • अंतिम बार कब हुई थी जातिवार जनगणना, जानिए कितनी थी ओबीसी, ब्राह्मणों और राजपूतों की संख्‍या

    Sat May 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने देश में जाति जनगणना (Caste Census) कराने का फैसला लिया है। इस बार होने वाली जनगणना में सभी लोगों को जाति का कॉलम भी भरना होगा। इसके आधार पर ही यह डेटा निकाला जाएगा कि देश और प्रांतों में किस जाति के कितने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved