img-fluid

मध्य प्रदेश में BJP की फिर बढ़ी मुश्किलें, अमित खरे समाजवादी पार्टी में शामिल हुए

September 30, 2023

पन्ना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. बीजेपी को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. कुछ दिन पहले पन्ना के गुन्नौर से पूर्व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब उसी पन्ना के पवई विधानसभा क्षेत्र के धाकड़ भाजपा नेता अमित खरे ने बीजेपी इस्तीफा दे दिया है और सपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने एमपी दौरे पर आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सामने खजुराहो में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. यहां ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा का दामन थामने के बाद सपा उन्हें पवई से टिकट दे सकती है.


बता दें कि अमित खरे 2013 में भाजपा ज्वाइन करने से पहले कांग्रेस में थे. खरे को मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री संजय पाठक का करीबी माना जाता है. उनके सपा में जाने से पवई में भाजपा को झटका लगा है. गनमैन लेकर चलने वाले बाहुबली नेता अमित खरे पवई से भाजपा की टिकट मांग रहे थे. लेकिन भाजपा से टिकट न मिलती देख उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. वह भाजपा के सात सांसदों को टिकट दिए जाने को लेकर नाराज चल रहे थे. उन्हें लगने लगा था कि दूसरी लिस्ट में 7 सांसद को मैदान में उतरने के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल सकती थी.

Share:

  • पहले समझौता किया और बाद में धोखे से मार डाला, चार गिरफ्तार

    Sat Sep 30 , 2023
    हत्या के बाद पत्थर बांधकर फेंका था तालाब में इंदौर।  द्वारकापुरी क्षेत्र (Dwarkapuri area) के आकाश नगर (Akash Nagar) में कल हुई सिकलीगर सुनील पिता चिराग की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या (murder) के पीछे अवैध संबंध ( illicit relationship) की कहानी सामने आई। हत्यारे और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved