
इंदौर। 400 पार के आंकड़े को छूने के लिए भाजपा किसी भी कीमत पर कहीं भी कोई कसर नहीं छोडऩा चाह रही है। इसी उद्देश्य को लेकर कल संपन्न हुई युवा मोर्चा की बैठक में भाजपा की युवा ब्रिगेड ने कमर सकते हुए लोकसभा चुनाव से पहले युवा चौपाल लगाने के साथ ही नवमतदाता सम्मेलन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजपा से जोडऩे का लक्ष्य रखा है।
भाजपा कार्यालय पर कल सम्पन्न हुई भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक के बारे में युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक भाजपा सरकारों की विभिन्न योजना को लेकर जाएंगे, वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और भाजयुमो अध्यक्ष मिश्रा के अनुसार भाजयुमो के हजारों सदस्य लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर युवा मतदाताओं को भाजपा से जोडऩे के लिए नवाचार करेंगे। मिश्रा के अनुसार भाजयुमो इन्दौर लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से विजय हो, इसके लिए भाजयुमो द्वारा नगर के 85 वार्डों में अलग-अलग दिन करीब डेढ़ सौ से अधिक युवा चौपाल लगाई जाएगी।
उक्त युवा चौपाल के माध्यम से युवा मोर्चा कार्यकर्ता भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सरकारी योजना के साथ ही आगामी नई योजनाओं को लेकर सभी विधानसभाओं में जनता से रूबरू होंगे और उन्हें भाजपा की रीति-नीति से अवगत करवाएंगे। सभी वार्डों में आयोजित होने वाली इस युवा चौपाल में प्रत्येक दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता युवाओं को मार्गदर्शित करेंगे, जिसमें मुख्य होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य कई भाजपा के बड़े नेता शामिल हैं। 150 से अधिक युवा चौपाल के साथ ही भाजपा युवा मोर्चा युवाओं को जोडऩे का काम करेंगे, जिसमे 18 वर्ष से अधिक के नवमतदाताओं को पहली बार मतदान देश हित में करवाने के लिए आह्वान किया जाएगा। नवमतदाताओं के सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी युवाओं का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा केसरिया तिलक और भाजपा दुपट्टे से सम्मान भी किया जाएगा। कल सम्पन्न हुई बैठक में युवा मोर्चा अध्यक्ष ने नगर, मंडल, वार्ड के सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी विधानसभा व मंडल में बड़ी बैठक व सम्मेलनों की जवाबदारी सौंपी, वहीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए। बैठक में लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, सह संयोजक गोपाल गोयल, लोकसभा कार्यालय प्रमुख घनश्याम शेर व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved