img-fluid

पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा BLA, तबाह किए 39 सैन्य ठिकाने

May 11, 2025

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच जारी युद्ध भले ही थम सा गया है. अमेरिकी की मध्यस्तता के बाद भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का ऐलान किया है, लेकिन इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को कई गंभीर चोट दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को फिर दोहराया है कि भारतीय मिसाइलों का धमाका रावलपिंडी तक सुनाई दिया है.

रावलपिंडी पाकिस्तान का प्रमुख सेना छावनी शहर है. सीधी बात है कि इस बार पाकिस्तान के सैन्य ठिकानें भारत के टारगेट पर रहे, लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत ही पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. बलूची आवाम के टारगेट पर पाकिस्तान सैन्य ठिकाने हैं. बलूचिस्तान की आजादी को लेकर संघर्ष कर रही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना और पुलिस के 39 ठिकानों को निशाना बनाने की बात स्वीकारी है.

बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी की तरफ से हमले तेज कर दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक 8 से 10 मई यानी बीते 48 घंटों के बीच बलूचिस्तान में हमलों में तेजी देखी गई है. जिसके तहतक्वेटा, केच, पंजगुर, नुश्की, खुजदार और अन्य जिलों सहित विभिन्न जिलों में 56 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं हैं.

BLA पाकिस्तान से आजादी के लिए संघष्र कर रही है. इसको लेकर BLA लंबे समय से पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ मोर्च में है, लेकिन बीते कुछ महीनों से BLA ने अपना एक्शन तेज किया है. इसी कड़ी में BLA ने बलूचिस्तान के अंदर पाकिस्तान सैन्य और पुलिस के 39 ठिकानों में हमले की जिम्मेदारी ली है. BLA ने भारतीय समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए ये जिम्मेदारी ली है. साथ ही BLA ने एक प्रेस बयान में कहा है कि उसका ऑपरेशन अभी जारी है, जिसका उद्देश्य कई रणनीतिक लक्ष्य पूरा करना है.

BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूत ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि BLA ने हाल में किए हमलों में स्थानीय पुलिस स्टेशनों, सैन्य काफिलों और प्रमुख राजमार्गों के साथ ही बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है, जिमसें प्रमुख सड़कों पर नाकाबंदी भी शामिल है. जिसके तहत बलूच लिबरेशन आर्मी ने पंजगुर और होशाब में सशस्त्र लोगों ने पुलिस स्टेशनों सहित सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है और पुलिस के हथियार जब्त कर लिए हैं. अन्य प्रमुख लक्ष्यों में चेक पोस्ट, प्रमुख राजमार्ग और लिंक सड़कें शामिल थी.वहीं पाकिस्तान ने कार्रवाई करते हुए एक बर्जुग बलूच कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान पर भेदभाव, आर्थिक शोषण और सैन्य दमन का आराेप लगाते हुए लंबे समय बलूच उससे अलगाव चाहते हैं. जिसके तहत आजाद बलूचिस्तान की मांग लंबे समय से होती रही है. वहीं बलूच आरोप लगाते हुए हैं कि पाकिस्तान स्थानीय आबादी को लाभ पहुंचाए बिना क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन कर रहा है.

Share:

  • भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बावजूद ऑपरेशन अभी भी जारी है - भारतीय वायुसेना

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बावजूद (Despite the declaration of Ceasefire between India and Pakistan) ऑपरेशन अभी भी जारी है (Operation is still Going on) । भारतीय वायु सेना ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved