img-fluid

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया के विमान का ब्लैकबॉक्स, डीवीआर और इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर भी मिला

June 13, 2025


अहमदाबाद । अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया के विमान (Air India plane crashed in Ahmedabad) का ब्लैकबॉक्स, डीवीआर और इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर (Black Box, DVR and Emergency Locator Transmitter) भी मिला (Also Found) । अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से ब्लैकबॉक्स,एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) और इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर मिला है, जिनकी जांच से हादसे के कारणों का खुलासा हो सकता है।


एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इन तीनों उपकरणों को हमारी टीम ने घटनास्थल पर मौजूद मलबे के बीच से बरामद किया है। डीवीआर को जल्द ही फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) भेजा जाएगा, जहां विशेषज्ञ इसकी गहन जांच करेंगे।” अधिकारियों का मानना है कि डीवीआर में दुर्घटना के ठीक पहले और बाद की गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण दृश्य कैद हो सकते हैं, जो पूरे हादसे की कड़ियों को जोड़ने में मददगार साबित होंगे। एटीएस की टीम फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद है और अन्य संभावित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।

एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद डीवीआर की तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या इस उपकरण में कोई उपयोगी फुटेज सुरक्षित है। इसके साथ ही एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस विमान हादसे में विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के कारणों की जांच विभिन्न एंगल्स से की जा रही है, जिसमें तकनीकी खराबी, पायलट एरर और संभावित साजिश भी शामिल है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार डीवीआर की जांच से यह पता चल सकेगा कि हादसे के वक्त कॉकपिट के भीतर क्या स्थिति थी और पायलटों द्वारा क्या-क्या कदम उठाए गए थे। इससे ब्लैक बॉक्स डाटा की भी पुष्टि होगी, जो जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा। फिलहाल एयर इंडिया और डीजीसीए की टीम भी इस मामले में अलग से जांच कर रही है। डीवीआर की बरामदगी के बाद जांच प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है।

Share:

  • अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने

    Fri Jun 13 , 2025
    मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Bollywood superstar Amitabh Bachchan) ने अहमदाबाद विमान हादसे पर (On the Ahmedabad Plane Crash) गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं (Expressed Deep Condolences) । गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दुखद घटना पर हर कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved