img-fluid

चीन में दुर्घटना ग्रस्त हुए ‘बोइंग 737’ विमान का ‘Black Box’ मिला

March 23, 2022

नई दिल्ली: चीन के तेंगशियान काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के ‘बोइंग 737’ विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ (Black Box) बरामद हो गया है. आधिकारिक बयान में बताया गया कि हाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दो ‘ब्लैक बॉक्स’ में से एक बेहद क्षतिग्रस्त हालत में मिला है. चीनी अधिकारियों ने बताया कि रिकॉर्डर इतना क्षतिग्रस्त है कि वे यह बता पाने में सक्षम नहीं हैं कि यह ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ है या ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’.

एक दिन पहले चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 लोगों (123 यात्रियों, चालक दल के नौ सदस्यों) में से कोई जीवित नहीं मिला है. चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा विमान बोईंग 737 पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था इस सुदूर पहाड़ी इलाके में सैकड़ों बचाव कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.


सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, सुन ने बताया कि दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर विमान में सवार सभी 123 यात्रियों के परिवार से संपर्क साध लिया गया था. ‘सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) के एक अधिकारी झु ताओ ने कहा कि तत्काल दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो पायी है और कारणों की जांच मुश्किल है. झु ने बताया कि फिलहाल जांच टीम पूरी प्रक्रिया के साथ मामले की पूर्ण जांच कर रही है और राहत एवं बचाव कर्मी मौके पर ब्लैकबॉक्स की तलाश में जुटे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि टीम अन्य पहलुओं जैसे विमान, मरम्मत, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, मीटीरोलॉजी, विमान का डिजाइन और निर्माण आदि की भी गहन जांच करेगी. अधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, प्रशासन को अभी तक यात्रि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पता नहीं है. सरकारी प्रसारक सीजीटीएन की खबर के अनुसार, तेंगशिन काउंटी के वुझोउ सिटी में दुर्घटना स्थल से विमान का मलबा और कुछ लोगों का सामान मिला है, लेकिन कोई जीवित नहीं मिला है. सरकारी टीवी की खबर के अनुसार, ‘पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य अभी जारी है और विमान में सवार लोगों का अभी तक पता नहीं चला है.

Share:

  • Neurological Disorder: हाथ कांपने की समस्या है इस बीमारी का इशारा

    Wed Mar 23 , 2022
    नई दिल्ली: आपने देखा होगा ज्यादातर लोगों के कुछ बोलते वक्त या कोई भी काम करते वक्त हाथ कांपने लगते हैं. वैसे तो इस प्रकार की समस्या एक उम्र में होना शुरू हो जाती है, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, बढ़ते तनाव और गलत खान-पान के चलते युवाओं में भी इस प्रकार की दिक्कत देखने को म‍िल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved