भोपाल। प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस (MUCORMYCOSIS ) के मामलों के बाद उसके एंटी फंगल इंजेक्शन (AMPHOPERICIN) की कमी देखी जा रही है। इस बीमारी के इलाज हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेजों में विशेष ईकाई की स्थापना की गई है। अब इस बीमारी के इलाज हेतु लगने वाले इंजेक्शन की उपलब्धता को भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। साथ ही इसकी कीमत भी तय कर दी गई है। सनफार्मा का इंजेक्शन 4792, माईलान का 6248, भारत सीरम का 5788 रुपए का होगा।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved