img-fluid

घर में ही आसानी से कर सकते हैं इन उपायों से काले बाल

July 29, 2025

नई दिल्ली। सिर के बालों के साथ ही दाढ़ी-मूंछ का भी समय से पहले सफेद ( White Hair of Beard and Mustache) होता जाना लोगों के लिए समस्या बनता जा रहा है। शर्मिंदगी (embarrassment) से बचने के लिए लोग हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार इसके साइड इफेक्ट भी सामने आते हैं। इन सब वजहों से लोगों के मन में असमंजस बना रहता है कि वे दाढ़ी-मूंछ को काला करने के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल करें या नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप बिना साइड इफेक्ट के अपनी दाढ़ी-मूंछ को काला (Remedies to Darken Beard) कर सकते हैं।
आप पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसके बाद उस रस को सफेद दाढ़ी पर अप्लाई करें। कुछ ही दिनों में आपको इस ट्रिक का असर दिखाई देने लगेगा और आपकी दाढ़ी-मूंछ (Beard and Mustache) के सफेद बाल फिर से काले होने शुरू हो जाएंगे।



बिना साइड इफेक्ट के दाढ़ी-मूंछ को काला करने के लिए दूसरा तरीका गाय के दूध से बना मक्खन है। आप रोजाना सुबह-शाम उस मक्खन से दाढ़ी-मूंछ की मालिश करना शुरू करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा और आपके दाढ़ी-मूंछ फिर से काली होनी शुरू हो जाएगी।

दाढ़ी-मूंछ के लिए कच्चा पपीता भी बढ़िया विकल्प माना जाता है। आप कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसकी आधी कटोरी भर लें। इसके बाद उस कटोरी में 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसके बाद उस पेस्ट को दिन में 3 बार दाढ़ी-मूंछ पर लगाना शुरू करें। जल्द ही आप बदलाव महसूस करेंगे।

घर की रसोई में मौजूद रहने वाली दही और नारियल तेल भी गुणकारी औषधि माना जाता है। आप इन दोनों का घोल बना लें. इसके बाद उस घोल को सुबह-शाम दाढ़ी-मूंछ (Beard and Mustache) पर लगाते रहें। कुछ दिनों बाद ही आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे।

विटामिन के लिए बढ़िया स्रोत माना जाने वाले आंवले का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे यूज करने के लिए आप आंवले को पीसकर रातभर लोहे के बर्तन में रख दें। फिर सुबह उसे दाढ़ी-मूंछ (Beard and Mustache) पर लगाएं। इससे आपके बाल काले होंगे। रोजाना खाली पेट आंवला जूस पीने से भी आपको अंतर दिखाई देने लगेगा।

Share:

  • रात को सोने से पहले पैरों के तलवे पर लगाएं देसी घी, मिलेगा कई समस्‍याओं से छुटकारा

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । घी (Ghee) का उपयोग आयुर्वेद (Ayurveda) में हजारों सालों से किया जाता रहा है. दादी-नानी के घरेलू नुस्‍खों (Home Remedies) में भी घी का अलग-अलग तरीके से प्रयोग देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नुस्‍खा हम यहां शेयर कर रहे हैं. दरअसल, आयुर्वेद में माना जाता है कि अगर आप अनिंद्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved