
भोपाल। व्यापमं घोटाले (Vyapam Scam) की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। उससे पहले ही भर्ती परीक्षाओं (Recruitment Examinations) में गड़बड़ी सामने आई है। Peb द्वारा मैसर्स एनएसईआईटी लिमिटेड (M/s NSEIT Limited) के जरिए आयोजित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रुप-दो-सबग्रुप-चार और पैरामेडिकल सेवाओं (स्टाफ नर्स (Staff Nurse)) की भर्ती परीक्षाओं को सरकार ने छह महीने की जांच के बाद निरस्त दिया है। साथ ही परीक्षा कराने वाली एजेंसी मैसर्स एनएसईआईटी लिमिटेड (M/s NSEIT Limited) को ब्लेक लिस्ट (Black List) कर दिया। यह एजेंसी देश भर में कई प्रमुख संस्थाओं की परीक्षाएं आयोजित कराती आ रही है।
देश भर में ये परीक्षाएं कराती हैं एनएसईआईटी
पीईबी के अनुसार मैसर्स एनएसईआईटी लिमिटेड भारत सरकार एवं अन्य राज्यों में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कराती हैं। जिसमें इंडियन इन्स्टीटूट आफ बैकिंग एंड फाइनेंस, यूनिक इंडेटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स भुवनेश्वर, उप्र पुलिस भर्ती मण्डल लखनऊ, रेल्वे भर्ती मंडल चेन्नई, आर्डीनेंस फेक्ट्री मेडक (रक्षा मंत्रालय), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, बीएसएनएल, बीपीसीएल, आईआरडीए, आईसीएआई समेत एम्स दिल्ली द्वारा भी इसी एजेंसी एनएसईआईटी के जरिए परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। एनएसईआईटी नेशनल सटाक एक्सचेंज की 100 प्रतिशत सब्सीडियरी कम्पनी है, जो आज तक दिल्ली, तमिलनाडु, उड़ीसा, पश्चित बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं गुजरात जैसे राज्यों में विभिन्न परीक्षाएं आयोजित कर चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved