
फिलाडेल्फिया । अमेरिका (US) के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में पुलिस ने 27 वर्षीय एक अश्वेत व्यक्ति को गोली मार दी (Police shot a 27-year-old black man) जिससे उसकी मौत हो गई। इस शख्स के हाथ में चाकू था। इस घटना के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं जिसमें 30 अधिकारी जख्मी हो गए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की प्रवक्ता तान्या लिटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हाथ में हथियार लिए हुए है। पुलिस को कोब्स क्रीक इलाके में बुलाया गया था जहां हाथ में चाकू पकड़े वॉल्टर वालेस से अधिकारियों का आमना-सामना हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने वालेस से चाकू फेंकने को कहा, लेकिन वह उनकी ओर बढ़ता रहा। दोनों अधिकारियों ने कई बार गोली चलाई। लिटिल ने बताया कि उसे पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
‘फिलाडेल्फिया इंक्वायरर’ ने खबर दी है कि घटना के विरोध में मंगलवार तड़के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बातचीत एक समय हिंसक हो गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग अधिकारियों पर चिल्ला रहे हैं और रो रहे हैं। पुलिस की गाडि़यों और कूड़ेदानों को आग लगा दी गई। वहीं, पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जूझती रही।
इससे पहले अगस्त के महीने में लुसियाना में पुलिस ने सुविधा स्टोर में घुसने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को गोली मारकर ढेर कर दिया। यह घटना कैमरे में वीडियो के रूप में कैद हो गई है। प्रांतीय एसीएलयू ने इस घटना को अश्वेत व्यक्ति के खिलाफ पुलिस की खतरनाक और दहलाने वाली हिंसा कहते हुए निंदा की है।
उल्लेखनीय है कि इस साल मई महीने में अमेरिका में पुलिस हिरासत में 46 वर्षीय अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। इसके बाद अमेरिका के साथ साथ दुनिया के कई देशों में उग्र प्रदर्शन हुए थे। अमेरिका में पुलिस के हाथों होने वाली मौतों के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2000 से 2018 तक पुलिस द्वारा टेजर का इस्तेमाल करने से 1,081 लोगों की मौत हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि इन मृतकों में 32 फीसद लोग अश्वेत थे जबकि 29 फीसद श्वेत लोग मारे गए हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved