
वाशिंगटन । अमेरिकी नौसेना के इतिहास में पहली बार एक अश्वेत महिला अधिकारी एडमिरल सिडनी बार्बर (Black female officer admiral sydney barber) को नौसेना अकादमी ( Naval Academy) का नेतृत्व सौंपा गया है। मिडशिफमैन फर्स्ट क्लास सिडनी बार्बर ब्रिगेडियर कमांडर के रूप में प्रशिक्षु अफसरों को बुनियादी प्रशिक्षण देंगी।
देश में जारी नस्ली तनाव के बीच किसी अश्वेत महिला सिडनी बार्बर को यह जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कहा, हम एक ऐसे पेशे में हैं, जहां भेदभाव बर्दाश्त नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved