
इंदौर। बीजेपी नेता और IDA के उपध्याक्ष गोलू शुक्ला (Golu Shukla) के दफ्तर में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट से कारण गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित दफ्तर में भारी नुकसान हुआ। घटना आज सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। विस्फोट इतना भयानक था कि शुक्ला के दफ्तर में लगे सभी कांच और अन्य सामान टूट-फूट गए जिससे कांच के टुकड़े कई मीटर तक उड़े। इस हादसे में शुक्ला के दफ्तर में काम करने वाले 4 लोगों को चोंटे आई है। इसमें एक कर्मचारी को गंभीर चोंट बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मरीमाता चौराहे के पास ही निजी टेलीकॉम कम्पनी (Telecom Company) की अंडरग्राउंड एक लाइन डाली जा रही थी। जिसके चलते खुदाई का काम किया जा रहा था। इसी दौरान नीचे गुजर रही गैस पाइप लाइन में इस खुदाई से नुकसान पहुंचा, जिसके चलते गैस का रिसाव होने लगा। गास के इस रिसाव से ही एक तेज विस्फोटक हुआ और देखते ही देखते शुक्ला का ऑफिस मलबे के ढेर में बदल गया। समय रहते दफ्तर में आग पर काबू पा लिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved