img-fluid

अयोध्या के पूराकलंदर क्षेत्र में विस्फोट से दहला इलाका, दूर तक मकानों की खिड़कियां-दरवाजे हिल गए

October 10, 2025

नई दिल्‍ली । यूपी (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में पूराकलंदर क्षेत्र (Purakalandar area) अन्तर्गत नगर पंचायत भदरसा के ग्राम सभा कल्याण भदरसा का मजरा पगला भारी में गुरुवार की शाम करीब सवा सात बजे एक मकान के अंदर भीषण विस्फोट (blast) से भवन स्वामी, तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे अकेले बने मकान में विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी धमक से काफी दूर बने मकानों की खिड़की और दरवाजे तक हिल गए। लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक विस्फोट की आवाज सुनी। देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों लोग जुट गए। सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी,अग्निशमन की तीन गाड़ियां, एसडीआरफ, फारेंसिक टीम, 6 एंबुलेंस की गाड़ियां और डॉग स्क्वाड पहुंच गया।

देर रात तक मकान के मलबे को हटाने के लिए ग्रामीण और बचाव दल मौके जुटा रहा। विस्फोट की भीषण आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। घर के मालिक का शव बीस मीटर दूर जा गिरा, जहां घर था वहां सिर्फ घर के पिलर व मलबा ही बचा। दो शव बिल्कुल कालेज पड़ चुके थे। जो जहां था वह भाग कर घटना स्थल पर पहुंचा। हर तरफ चीख पुकार मच गयी। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां पहुंचने लगीं।


शाम का समय होने के कारण थोड़ा अंधेरा था जिसमें सायरन बजाती हुई पुलिस की गाड़ियां पहुंच रही थीं। राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर होने लगा। जेसीबी से मलबा हटवाया जाने लगा। दबे हुए लोगों की तलाश शुरू हो गयी।

करीब एक कि.मी. दूर तक सुनायी दी विस्फोट की आवाज

मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट की आवाज करीब एक कि.मी. दूर तक सुनायी दी है। घटना स्थल के पास लोगों भारी भीड़ जमा है। सैकड़ों लोग मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां, फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। मकान की छत उड़ गयी है केवल पिलर खड़े दिख रहे हैं। डीएम ने बताया कि घटना प्रेशर कुकर के फटने अथवा दूसरे किसी चीज से हुई है। छानबीन चल रही है।

Share:

  • किसके नाम सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड? भारत के पास टॉप-2 में जगह बनाने का गोल्डन चांस

    Fri Oct 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंटरनेशनल क्रिकेट(International Cricket) में सबसे ज्याद मैच जीतने के मामले में भारत(India) और इंग्लैंड (England)बराबरी पर है। टीम इंडिया अगर दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज (West Indies)को हराता ही तो भारत इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी सबसे सफल टीम बन जाएगी। टीम इंडिया के पास गोल्डन चांस 1932 में भारत ने अपना पहला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved