img-fluid

Blasts in Lahore: धमाकों की आवाज, सायरन की गूंज… एयर स्‍ट्राइक के बाद दहशत में पाकिस्तान

May 08, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(India) के ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) से पाकिस्तान(Pakistan) खौफजदा है. इस ऑपरेशन के तहत नौ जगह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों(terrorist hideouts) को नष्ट किया गया. अब खबर है कि लाहौर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है, जिससे लोग घरों से निकलकर बाहर इकट्ठा हो गए हैं. इलाके में दहशत का माहौल है.

पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह लाहौर के वॉल्टन रोड पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई. सायरन बजने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. आसपास के इलाकों में धुएं का गुब्बार भी उठते देखा गया.


पुलिस सूत्रों का कहना है कि वॉल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन ब्लास्ट हुआ है. यह विस्फोट ड्रोन की वजह से हो सकता है. जैमिंग सिस्टम की वजह से कथित तौर पर ड्रोन को मार गिराया गया.

बता दें कि आतंक की कमर तोड़ने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के जिन नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद है. बहावलपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और मुदिरके में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा. पीएम मोदी ने बीते एक हफ्ते से लगातार हो रही बैठकों में यह स्पष्ट किया था कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया था, जिससे उनकी पत्नियां विधवा हो गईं. ऐसे में भारत को यह कड़ा संदेश देना था कि आतंकियों को इस कदर बचकर भागने नहीं दिया जा सकता.

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने एयरस्ट्राइक के लिए सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया

Share:

  • पाकिस्तान ने की एयरस्पेस को बंद करने की घोषणा, लाहौर और इस्लामाबाद के लिए उड़ानें की रद्द

    Thu May 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों (Lahore and Islamabad Airports) पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों (commercial flights) के लिए अपने एयरस्पेस (Airspace) को बंद रखने का फैसला किया है. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा कि “देश का हवाई क्षेत्र लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved