img-fluid

Blaupunkt ने भारत में एक साथ लॉन्च किए कई स्मार्ट टीवी, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

June 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारतीय बाजार में एक साथ कई स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनमे 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के टीवी शामिल हैं। Blaupunkt के इन टीवी के साथ एचडी, फुल एचडी और अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगी। Blaupunkt ने अपने इस टीवी के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। Blaupunkt के इन टीवी की बिक्री 14 जून से शुरू होगी और टीवी को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Blaupunkt टीवी के फीचर्स की बात करें को 32, 40, और 43 इंच टीवी के साथ Realtek Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इन टीवी मॉडल की कीमतें क्रमशः 10,888 रुपये, 16,499 रुपये और 18,499 रुपये हैं।


सभी टीवी के साथ इनबिल्ट Netflix मिलेगा। टीवी के साथ 48W के दो स्पीकर हैं जिनके साथ सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इन टीवी के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Blaupunkt के इन टीवी को एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Blaupunkt के टीवी में 3 HDMI और 2 USB पोर्ट के अलावा ब्लूटूथ मिलता है। टीवी में Amazon Video, Zee5, Sony LIV और Voot जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में यूट्यूब जैसे एप्स के लिए शॉर्टकट कीज भी मिलेंगी।

Blaupunkt के 50 और 65 इंच वाले Google TV की कीमतें क्रमशः 28,999 रुपये और 44,444 रुपये हैं। इन टीवी के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है। इन टीवी के साथ MT9062 प्रोसेसर मिलता है। Blaupunkt के इन टीवी में 4K डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है। इन टीवी मे 60W तक का डॉल्बी स्पीकर मिलता है जिसके साथ DTS TruSurround का भी सपोर्ट है।

Blaupunkt के 75 इंच वाले QLED TV की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। इस टीवी के साथ QLED 4K डिस्प्ले मिलती है। इसमें 60w का डॉल्बी स्पीकर मिलता है। इसमें चार स्पीकर हैं। इसके साथ भी HDR 10+, DTS TruSurround, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस का सपोर्ट मिलता है।

Share:

  • गदर-2 में फिल्माया सीन विवादों में, भड़की SGPC ने की कार्रवाई की मांग

    Thu Jun 8 , 2023
    मुंबई: एक्टर और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 विवादों में आ गई है. फिल्म के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने नाराजगी जताई है.SGPC ने सनी के साथ- साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार SGPC को गदर के सीन पर नाराजगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved