
जर्मनी की कंपनी Blaupunkt ने इसी साल जुलाई में अपने कई सारे एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी और अब कंपनी एक और टीवी भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। Blaupunkt के इस अपकमिंग टीवी की साइज 65 इंच होगी और डिस्प्ले पैनल 4के मिलेगा। Blaupunkt के इस 65 इंच टीवी की लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट की अपकमिंग बिग बिलियन डेज सेल 2021 के दौरान होगी और इसकी बिक्री भी इस सेल के दौरान होगी।
अपने अपकमिंग टीवी को लेकर Blaupunkt का दावा है कि इसके साथ आपको हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो और विजुअल मिलेगा। दावा है कि इस टीवी के साथ यूजर्स को सिनेमैटिक एक्पेरियंस मिलेगा। इस टीवी के साथ 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, हालांकि यह Axis बैंक, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ मिलेगा। Blaupunkt के इस टीवी का मुकाबला, शाओमी, रियलमी, टीसीएल जैसी कंपनियों के टीवी के साथ होगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही Blaupunkt ने 50 इंच का अपना एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जो कि एक एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी है। इस टीवी के साथ 4k रिजॉल्यूशन है। इस टीवी की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। Blaupunkt के इस 50 इंच वाले टीवी में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेजललेस डिस्प्ले है।
टीवी के साथ 60W का दमदार स्पीकर दिया गया है जिसके साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround ऑडियो, Dolby MS12 साउंड का सपोर्ट है। साथ ही डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इस टीवी में कुल 4 स्पीकर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved