img-fluid

तेजस्वी यादव की सिक्योरिटी में चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ हेलीकॉप्टर तक पहुंचा युवक

September 14, 2025

डेस्क: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. तेजस्वी मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम खत्म करने के बाद रवाना होने के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter) के पास खड़े थे, तभी एक युवक दौड़कर उनके पास पहुंचा और उनका पैर पकड़ लिया. इस घटना से वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया. इससे पहले भी तेजस्वी की सुरक्षा में चूक के मामले सामने आ चुके हैं.


जनसभा खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव अपने हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाले थे. इसी दौरान जब वो हेलिकॉप्टर के पास खड़े थे तब ही एक शख्स दौड़ कर आया और उनके पैरों के पास लेट गया. युवक के अचानक दौड़ कर आने और पैरों में लेट जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, इसके बाद कुछ ही दूरी पर खड़े कुछ सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) की नजर इसपर पड़ी. इसके बाद सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए वहां पहुंचे और तेजस्वी यादव को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया.

Share:

  • Asia Cup 2025: बांग्लादेश समेत ये 4 टीमें हो सकती हैं एशिया कप से बाहर, जानें सुपर-4 का समीकरण

    Sun Sep 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । एशिया कप 2025(asia cup 2025) के अभी 5 ही मैच हुए है, मगर 4 टीमों पर अभी से टूर्नामेंट(Tournament) से बाहर होने का खतरा मंडराने(danger looms) लगा है। शनिवार, 13 सितंबर को टूर्नामेंट का 5वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved