
नई दिल्ली । मुंबई के पास विरार पश्चिम (Virar West)की एक आवासीय इमारत(Residential building) में ब्लिंकिट प्लेटफॉर्म से जुड़े डिलीवरी एजेंट(Delivery Agent) द्वारा लिफ्ट में पेशाब(Pee in the elevator) करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। यह घटना पालघर जिले के सीडी गुरुदेव बिल्डिंग में हुई, और पूरी वारदात इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि डिलीवरी बॉय बाएं हाथ में एक पार्सल लेकर लिफ्ट में एंटर करता है। इसके बाद वह कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए पैंट की चेन खोलता है और लिफ्ट के सामने के गेट पर पेशाब कर देता है। यह पूरी हरकत दोपहर के समय की बताई जा रही है, जब इमारत के अन्य निवासी मौजूद नहीं थे।
घटना का खुलासा तब हुआ जब लिफ्ट में बदबू और गंदगी की शिकायत पर निवासियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वीडियो में डिलीवरी एजेंट ब्लिंकिट की आधिकारिक जैकेट पहने हुए साफ नजर आ रहा है।
जैसे ही घटना की जानकारी सोसायटी के निवासियों को हुई, उन्होंने ब्लिंकिट के स्थानीय कार्यालय पहुंचकर आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को पकड़ा। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
विरार पश्चिम स्थित बोलिंज पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल इस मामले में ब्लिंकिट की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है, जहां लोग इस असभ्य व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved