img-fluid

मतदाता सूची के संशोधन फार्म बीएलओ लेंगे

December 16, 2025

उज्जैन। संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक आशीष सिंह ने उज्जैन जिले में किए जा रहे निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण की समीक्षा प्रशासनिक संकुल भवन उज्जैन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की। उन्होंने बैठक में बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडने का कार्य लगातार जारी है। गहन पुनरीक्षण में भी मतदाता, बीएलओ से फॉर्म लेकर सही जानकारी भरकर जमा करवा सकते है। इसके साथ ही 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावें आपत्ति भी प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जिससे मतदाता सूची में नाम जोडने तथा संशोधन का काम भी होगा।



बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अंतर्गत आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। संशोधित कार्यक्रम अनुसार विभिन्न गणना पत्रकों से संबंधित कार्यवाही 18 दिसंबर 2025 तक की जाएगी। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावे आपत्तियाँ प्रस्तुत करने की समयावधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक रहेगी। दावे आपत्तियों एवं नोटिस की सुनवाई तथा निराकरण करने की समयावधि 23 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2026 तक होगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। संशोधित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 23 दिसंबर 2025 को किया जाना है। नवीन मतदाता का नामावली में नाम जोडे जाने एवं मतदाता की व्यक्तिगत जानकारी में संशोधन की प्रक्रिया प्रचलन में है। नाम जुडवाने हेतु फार्म 6 एवं संशोधन हेतु फार्म 8 समुचित दस्तावेज के साथ घोषणा पत्र जमा किया जाना अनिवार्य है। कोई भी पात्र नागरिक 14 फरवरी 2026 तक फार्म 6 एवं घोषणा पत्र प्रस्तुत कर नामावली में अपना पंजीयन करा सकेगा। फार्म 6, फार्म 7, एवं फार्म 8 प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। मतदाता द्वारा प्रस्तुत दावे-आपत्ति एवं नोटिस का निराकरण किया जावेगा। इसी अवधि में ऐसे मतदाताओं को जिनकी मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से स्वयं अथवा उनके माता-पिता या दादा-दादी से नहीं हो पाई है को ईआरओ/एईआरओ द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएगे, उनका निराकरण भी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तय समयावधि के दौरान ही किया जावेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उज्जैन जिले की सातों विधानसभाओं में गणना पत्रक का कार्य पूर्ण किया जाकर आयोग के निर्देशानुसार पुन: सत्यापन का कार्य प्रचलित है।

Share:

  • सीएम हेल्पलाइन मामले में लापरवाही पर मंडी सचिव की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश

    Tue Dec 16 , 2025
    कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की उज्जैन। सीएम हेल्पलाइन मामले में लापरवाही पर मंडी सचिव की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं महिदपुर के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग में लंबित 42 शिकायतों का निराकरण दो दिन में करने के निर्देश भी दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved