img-fluid

धमाकेदार ओपनिंग के साथ मंडे टेस्ट में भी पास हुई ‘पुष्पा 2’, लेकिन इस फिल्म को नहीं पछाड़ पायी

December 10, 2024

मुंबई । सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Film Pushpa 2 The Rule) धमाकेदार ओपनिंग के साथ खुली। उसके बाद फिल्म ने पहले वीकेंड पर सॉलिड कलेक्शन (Collection) दर्ज किया। वहीं वीकेंड के खत्म होने के बाद फिल्म की कमाई (Earnings) में गिरावट आ गई। इस गिरावट की वजह से फिल्म मंडे टेस्ट में ठीक-ठाक नंबर से ही पास हो पाई है। आइए आपको बताते हैं कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।

मंडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 93.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 119.25 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन 141.05 करोड़ रुपये कमाए। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।


फिल्म का डे वाइज कलेक्शन
डे 1 [गुरुवार] – 164.25 करोड़ रुपये [तेलुगू: 80.3 करोड़ ; हिंदी: 70.3; तमिल: 7.7; कन्नड़: 1; मलयालम: 4.95]

डे 2 [शुक्रवार] – 93.8 करोड़ [तेलुगू: 28.6 करोड़ ; हिंदी: 56.9; तमिल: 5.8; कन्नड़: 0.65; मलयालम: 1.85]

डे 3 [शनिवार] – 119.25 करोड़ [तेलुगू: 35 करोड़ ; हिंदी: 73.5; तमिल: 8.1; कन्नड़: 0.8; मलयालम: 1.85]

डे 4 [रविवार] – 141.05 करोड़ [तेलुगू: 43.15 करोड़ ; हिंदी: 85; तमिल: 9.85; कन्नड़: 1.1; मलयालम: 1.95]

डे 5 [सोमवार] – 65.1 करोड़ रुपये [तेलुगू: 14 करोड़ ; हिंदी: 47; तमिल: 3; कन्नड़: 0.5; मलयालम: 0.6]

कुल – 594.1 करोड़ रुपये [तेलुगू: 211.7 करोड़ ; हिंदी: 332.7; तमिल: 34.45; कन्नड़: 4.05; मलयालम: 11.2]

इन फिल्मों से आगे निकली ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (65.1 करोड़ रुपये), ‘आरआरआर’ (49.95 करोड़ रुपये) और ‘जवान’ (32.92 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है। हालांकि ‘पुष्पा 2’ (65.1 करोड़ रुपये), ‘बाहुबली 2’ (80 करोड़ रुपये) से आगे नहीं निकल पाई है।

Share:

  • SC ने मणिपुर सरकार से मांगी जातीय हिंसा में जलाए गए घरों, संपत्ति व अतिक्रमण की पूरी जानकारी

    Tue Dec 10 , 2024
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को मणिपुर सरकार (Manipur Government) को निर्देश दिया कि वह राज्य में जातीय हिंसा (Manipur Racial Violence) के दौरान पूरी तरह या आंशिक रूप से जलाए गए आवासों और संपत्तियों (Burnt Residences and Properties) और इन पर अतिक्रमण की जानकारी सीलबंद लिफाफे में रख कर सौंपे। न्यायालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved