पन्ना। अजयगढ़ थाना एवं हनुमतपुर चौकी (Ajaygarh police station and Hanumatpur outpost) अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़रहा में मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हारी (sticks and axes) चलने की जानकारी सामने आई है।
घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जिनमें अभी हाल रामदास यादव पुत्र मोहन यादव (63)वर्ष, द्रोपती यादव पति रामदास यादव (60), रामदेव यादव पिता रामदास यादव (40)सभी निवासी ग्राम पड़रहा गंभीर रूप से घायल हैं, घायल रामदास के पुत्र लक्ष्मी प्रसाद यादव ने बताया कि सुबह जब हम लोग अपने घर पर काम कर रहे थे तभी आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से लैस होकर हमला कर दिया, वहीं कुछ लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के भी घायल होने की जानकारी दी गई है पर अभी तक उनका कोई पता नहीं चला, द़ोनो पक्ष के घायलो का ईलाज जारी है।
घटना की जानकारी लगते ही थाना पृभारी अरबिनद कुजूर मौके पर अस्पताल पहुंचे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है, फरार आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved