img-fluid

भाइयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई की पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार, बच्चे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

September 26, 2021

सतनाः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में पारिवारिक विवाद (family dispute) के बीच खूनी संघर्ष (bloody conflict) देखने को मिला. यहां बड़ा गुडूआ गांव (Gudua Village) के प्रजापति परिवार में बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई के परिवार पर लाठी-डंडों (sticks and sticks) से हमला बोल दिया. बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी का सिर फोड़ दिया और उनके बच्चे को भी बुरी तरह से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब इंटरनेट पर वायरल होने लगा है.

लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मामला जिले के थाना उंचेहरा स्थित बड़ा गुडूआ गांव से सामने आया. यहां प्रजापति परिवार के बीच पिछले कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. बताया गया है कि इसी विवाद के चलते 24 सितंबर को बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई की पत्नी और बेटे को जमकर लाठी-डंडों से पीटा. दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी, बेल्ट और लाठी-डंडों से पीटा गया.


छोटे भाई की पत्नी का सिर फोड़ा
जमीनी विवाद के चलते हुई इस मारपीट में छोटे भाई के हाथ-पैर व पीठ में चोट आई, उसके बेटे को भी चोटिल किया गया. वहीं उसकी पत्नी का सिर फोड़ दिया गया, उसके पैर में भी गंभीर चोट आई, जिसे सतना हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. पूरी घटना का वीडियो अब वायरल होने लगा है.

पुलिस नहीं लिख रही फरियाद!
गांव में लाठी-डंडे चलने के बाद पीड़ित रामखेलावन प्रजापति रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए उंचेहरा थाना पहुंचा. लेकिन पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस न तो कार्रवाई कर रही है और न ही उसकी फरियाद लिख रहा है. रामखेलावन ने थाना प्रभारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

Share:

  • किसान नेताओं का भारत बंद कल, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

    Sun Sep 26 , 2021
    नई दिल्ली: देश में तीन नए कृषि कानून (Farm Law) पर तकरार जारी है. कुछ दिनों पहले यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कुछ दिनों पहले हुई महापंचायत (mahapanchayat) के बाद से किसान नेताओं (farmer leaders) की गतिविधियां और दौरे लगातार जारी है. इसी कड़ी में आंदोलनकारी किसानों का 27 सितंबर को भारत बंद (Bharat […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved