
उज्जैन। शहर के मध्य स्थित बहादुरगंज के समीप चम्पाकुंडी में आज सुबह संघर्ष हो गया तथा एक भाई का सिर फूट गया और उसकी पत्नी भी घायल हो गई। दोनों के बीच विवाद नयापुरा में बनाए गए मकान में लगाए पैसों को लेकर हुआ था। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि चम्पाकुंडी में आनंद पिता शंकर राव और उसका भाई ललित साथ साथ रहते हैं। आनंद एक साल पहले ही विदेश से पत्नी स्वाति के साथ लौटा था। आज सुबह आनंद और ललित के बीच नयापुरा के मकान के रुपयों लेकर कहासुनी शुरू हो गई और बात इतनी बड़ी कि दोनों ने एक दूसरे पर ल_ व पाईप से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट में आनंद का सिर फूट गया और उसकी पत्नी स्वाति भी घायल हो गई। इस दौरान झगड़े की भनक लगने के बाद आसपास के रहवासी इक_ा हो गए थे और उन्होंने झगड़ रहे दोनों भाईयों को अलग कराया और घायल आनंद और उसकी पत्नी स्वाति को अस्पताल लेकर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved