
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में पूर्व डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर के बेटे ने बहन और भांजी की प्रॉपर्टी विवाद में हत्या कर दी. रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ लव कुश चौहान ने बताया कि सभी लोग घर के अंदर थे. इसी दौरान बेटा हर्षवर्धन घर में घुस आया और बेटी और नातिन के ऊपर उसने गोली चला दी. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों के गोली लग चुकी थी. घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेटी और नातिन को मृत घोषित कर दिया.
टायर्ड डिप्टी सीएमओ लव कुश चौहान ने बताया कि मैने अपनी 75 बीघा जमीन में से 20 बीघा जमीन और यह मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया था. पत्नी के देहांत के बाद से ही मेरी बेटी मेरी सेवा करती थी. इस वजह से मैंने बेटी के नाम जमीन और मकान कर दिया था. यह बात मेरे बेटे को नागवार गुजर रही थी. इसलिए वह आए दिन घर में विवाद करता रहता था. मृतका की शादी साल 2019 में लखनऊ के रहने वाले राहुल मिश्रा से हुई थी.
राहुत अपनी पत्नी और बच्ची के साथ ससुराल में ही रह रहा था. राहुल ने बताया कि हर्षवर्धन ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर घर में घुसकर मेरी पत्नी , बेटी और मुझपर गोली चला दी थी, जिसमें दो गोली मेरी पत्नी, एक गोली मेरी बच्ची और एक मेरे हाथ में लग गई. मेरी बेटी और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है. इससे पहले भी हर्षवर्धन ने हम पर हमला किया था, जिसमें उसके खिलाफ क्रिमिनल मुकदमा दर्ज कराया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व सीएमओ जो कि श्रावस्ती जिले से रिटायर्ड हैं. उन्होंने अपनी 20 बीघा भूमि और यह मकान बेटी के नाम कर दिया था. जोकि उनके बेटे हर्षवर्धन को अच्छा नहीं लगा. इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.
यह हत्याकांड प्रॉपर्टी के विवाद में हुआ है. आरोपी के दो पुत्र हैं जो कि फरार हैं. जांच में ऐसा सामने आया है कि दोनों बेटों ने अपने पिता का हत्याकांड में सहयोग किया है. जिनकी तलाश की जा रही है, जल्दी उनकी गिरफ्तारी करके इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved