img-fluid

BMC Elections: मतदान केंद्र में विधायक के घुसने का वीडियो वायरल, जांच शुरू

December 02, 2025

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संतोष बांगड़ एक मतदान केंद्र के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह मतदान कर रही एक महिला के पास जाकर झांकते और उससे बात करते भी नजर आते हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी उम्मीदवार, नेता या बाहरी व्यक्ति को मतदान कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती। यह मतदाता की गोपनीयता और निष्पक्ष मतदान के अधिकार का उल्लंघन माना जाता है।


जैसे ही वीडियो सामने आया, चुनाव अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने कहा, ‘वीडियो अधूरा है, इसलिए हमने बूथ पर मौजूद अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।’ बताया जा रहा है कि इस चुनाव में विधायक संतोष बांगड़ के परिवार का एक सदस्य भी उम्मीदवार है।

इसी बीच बीड़ जिले के मजलगांव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पुलिस और चुनाव अधिकारियों ने एक SUV से करीब 6 लाख रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि इस गाड़ी से कथित तौर पर मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे। शिकायत के बाद वाहन की जांच की गई और रकम को जब्त कर लिया गया। मामले की जांच जारी है। मजलगांव नगर परिषद के मुख्य अधिकारी सुंदर बोंदर ने कहा, ‘पैसे जब्त कर लिए गए हैं। जिस व्यक्ति के पास से नकदी मिली है, उसे यह साबित करना होगा कि रकम वैध है और चुनाव से जुड़ी नहीं है।’

Share:

  • राज्यसभा में उठा आंगनवाड़ी रसोई आधुनिकीकरण, भोजपुरी एकेडमी का मुद्दा; वायु प्रदूषण पर जताई चिंता

    Tue Dec 2 , 2025
    नई दिल्ली। मंगलवार को राज्यसभा (Rajya sabha) में शून्यकाल के दौरान सांसदों (MPs) ने आंगनवाड़ी रसोई (Anganwadi Kitchen) के आधुनिकीकरण और भोजपुरी साहित्य एकेडमी बनाने से लेकर बढ़ते वायु प्रदूषण संकट (Air Pollution Crisis) तक के मुद्दे उठाए। भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने आंगनवाड़ी पोषण रसोई के आधुनिकीकरण के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved