img-fluid

कांगो में फुटबॉल खिलाड़ियों से भरी एक नाव नदी में पलटी, 25 लोगों की मौत

March 11, 2025

नई दिल्‍ली । कांगो (Congo) में एक नाव (Boat) पलटने से उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गई है. इनमें कई फुटबॉल खिलाड़ी (Football Players) थे. एपी के मुताबिक, प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुतु ने बताया कि खिलाड़ी रविवार रात माई-न्डोम्बे प्रांत के मुशी शहर में एक मैच खेलकर लौट रहे थे, तभी क्वा नदी (Kwa River) में उन्हें ले जा रही नाव पलट गई.

मुशी क्षेत्र के स्थानीय अधिकारी रेनेकल क्वातिबा के अनुसार, इस नाव हादसे के बाद अब तक 30 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि, कई लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. कांगो में इस तरह के नाव हादसे आम बात हैं, खासकर जब नाव रात में कई लोगों के साथ यात्रा पर निकलती है.

नाव हादसों के कारण
कांगो में नदियां स्थानीय लोगों के लिए परिवहन का एक प्रमुख साधन हैं, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सड़क और अन्य परिवहन सुविधाएं अनुपलब्ध हैं. कांगो की 100 मिलियन से अधिक आबादी नदियों पर निर्भर है, लेकिन सुरक्षा उपकरणों की कमी और नावों की भीड़भाड़ के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं.


सुरक्षा चिंताएं
इस हादसे के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें लाइफ जैकेट की कमी, अत्यधिक भीड़भाड़ और लापरवाही शामिल हैं. साथ ही तेज तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाएं भी स्थिति को और गंभीर बना देती हैं, जिससे नाव पलटने का खतरा और बढ़ जाता है.

देश में नाव सुरक्षा की गंभीर समस्या
कांगो में हुए इस दुखद हादसे ने एक बार फिर से देश में नाव सुरक्षा की गंभीर समस्याओं को उजागर किया है. यह हादसा उन सैकड़ों लोगों के लिए चेतावनी है, जो परिवहन के लिए नदियों पर निर्भर रहते हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है. यह हादसा एक बार फिर से सुरक्षा उपायों को लागू करने की आवश्यकता पर जोर देता है.

Share:

  • स्वदेशी उत्पादन को मिला बढ़ाया, भारत ने हथियारों की खरीद में की कमी, लेकिन नंबर वन कौन?

    Tue Mar 11 , 2025
    नई दिल्ली । कुछ साल पहले तक भारत (India)का जब भी जिक्र आता था, तो एक ऐसे देश(Country) के रूप में उसे पहचाना जाता था जो हथ‍ियारों के खरीद(purchase of weapons) में नंबर वन था. लेकिन स्‍वदेशी के कमाल से अब ये पहचान बदलती नजर आ रही है. भारत तेजी से खुद हथ‍ियार बनाने लगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved