
लिस्बन। अटलांटिक सागर (Atlantic Sea) में एक डूबती छोटी नौका (Boat sinks) से बचाई गई एक मात्र महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि एक सप्ताह पहले अफ्रीका(Africa) से रवाना हुए इस जलयान में 53 प्रवासी थे।
स्पेन (Spain) की समुद्री बचाव सेवा ने शुक्रवार को बताया कि डूब रही एक छोटी नौका से यह महिला चिपकी हुई थी और उसके समीप में एक मृत पुरुष और एक मृत महिला थी।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्पेन(Spain) के कैनरी द्वीप के दक्षिण में 255 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़े जहाज को छोटी नौका नजर आई और उसने स्पेन की आपात सेवा को इसकी सूचना दी।
इसके बाद यहां बचाव दल के पहुंचने पर महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि यह नौका पश्चिम सहारा तट से रवाना हुई थी जिस पर आइवरी कोस्ट के यात्री थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved