img-fluid

boAt की नई स्‍मार्टवाच भारत में लॉन्‍च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

November 09, 2022

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी boAt ने भारतीय मार्केट (Indian Market) में अपने नए स्मार्टवॉच boAt Wave Ultima को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स (bluetooth calling features) के साथ पेश किया गया है। वॉच में सुपर-ब्राइट क्रैक-रेसिस्टेंट कर्व आर्क डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। boAt Wave Ultima तीन शानदार कलर रेजिंग रेड, एक्टिव ब्लैक और टील ग्रीन में मिलती है। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।


boAt Wave Ultima के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वॉच के साथ 1.8 इंच की कर्व्ड आर्क डिस्प्ले मिलती है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। वॉच के साथ ब्लूटूथ v5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है। वॉच के साथ बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और हाई-सेंसिटिविटी वाले माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ अल्ट्रा-सीमलेस ब्लूटूथ कॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।

boAt Wave Ultima के साथ रनिंग, वॉकिंग, योग स्विमिंग जैसे 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और ऑटो वर्क-आउट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे सेंसर मिलते हैं। साथ ही म्यूजिक कंट्रोल, फ्लैशलाइट, फाइंड माय फोन, डीएनडी, वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉपवॉच, वेदर फोरकास्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

boAt Wave Ultima की बैटरी लाइफ
boAt Wave Ultima में मल्टीपल वॉच फेसेस के साथ रिंगटोन को भी बदला जा सकता है। वॉच के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिलती है। boAt Wave Ultima की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि वॉच को बिना कॉलिंग के 10 दिन और कॉलिंग के साथ 3 दिन तक चलाया जा सकता है।

Share:

  • शुरुआती दिनों में किंग खान ने दी थी Abhishek Bachchan को सलाह, आज तक उसी पर अमल कर रहे हैं अभिनेता

    Wed Nov 9 , 2022
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने दो साल पहले ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने स्प्लिट पर्सनैलिटी अविनाश और जे का किरदार निभाया था। पहले सीजन को दर्शकों की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved