img-fluid

बॉबी डार्लिंग ने बताया डिप्रेशन में सुशांत की तरह आते हैं सुसाइड करने के ख्याल

July 09, 2025

मुंबई। ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) को अपने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) स्टारर की फैशन समेत कई फिल्मों में देखा होगा। बॉबी 20 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और पिछले चार सालों से मुंबई में काम की तलाश कर रही हैं। बॉबी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और डिप्रेशन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सुशांत की तरह सुसाइड करने की इच्छा हुई है। काम के लिए उन्होंने एकता कपूर को भी मैसेज किया था।



सुशांत की तरह सुसाइड
हाल ही में बॉबी ने अपनी हालत को लेकर बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं, और इतनी निराश हो चुकी हैं कि सुसाइड के ख्याल आने लगे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने एकता कपूर को मैसेज किया और बोला कि मैं उनके पैरों पर गिरती हूं, मुझे काम की सख्त जरूरत है। मैं डिप्रेशन में हूं, मुझे फ्रस्ट्रेशन हो रहा है। कहीं ऐसा ना हो कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह सुसाइड कर लूं।” बॉबी ने बताया कि उन्होंने एकता को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने उनकी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ में काम किया था, जो एक सुपरहिट फिल्म रही थी। उन्होंने कहा, “बेशक रितेश देशमुख का उसमें बहुत अच्छा काम था, पर टीमवर्क से ही फिल्म चलती है। मैं कोई ऐश्वर्या राय नहीं हूं, लेकिन मैंने भी मेहनत की है।”

चार साल बाद लौटीं मुंबई
बॉबी ने मुंबई छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें डर था कि वो यहां कर कोई गलत कदम न उठा लें इसलिए वो मुंबई छोड़कर चली गई थीं। अब चार साल बाद वह फिर से मुंबई लौटी हैं, लेकिन काम की तलाश अब भी जारी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “काम मांग रही हूं, काम चाहिए। मुंबई में रहकर अगर काम नहीं किया, तो क्या किया? मैं फिर से बार में जाकर डांस नहीं कर सकती।” बॉबी ने फिल्ममेकर्स से उन्हें काम देने की बात कही है।

Share:

  • ब्राजील से पीएम मोदी ने दिया सख्त संदेश, बोले- आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं...

    Wed Jul 9 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति (President) लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) के बीच मंगलवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में भारत और ब्राज़ील ने अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को लगभग दोगुना कर 20 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved