img-fluid

बॉबी देओल को नहीं मिलते थे पैसे, फिल्म रिलीज के बाद गायब हो जाते थे प्रोड्यूसर्स

September 17, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने जल्द आर्यन खान की डायरेक्टोरियल वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में एक्टर ने एक सुपरस्टार का किरदार निभाया है। सीरीज इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। लेकिन उससे पहले सीरीज के एक्टर्स प्रमोशन में बिजी हैं। हाल में बॉबी ने भी एक इंटरव्यू में आर्यन खान के साथ काम और अपनी लाइफ से जुड़ी बातें बताई।

प्रोड्यूसर्स को ‘ना’ कहने पर नहीं मिली फिल्में

बॉबी ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि यह उनके पिता धर्मेंद्र के दौर की बात है। उन्होंने खुलासा किया कि एक बड़े डायरेक्टर, जिनके साथ धर्मेंद्र लगातार हिट फिल्में कर रहे थे। उन्हें डायरेक्टर ने सुपरहिट फिल्म का ऑफर दिया था। लेकिन किसी वजह से धर्मेंद्र को वह फिल्म करने से मना करना पड़ा और इसके बाद उस डायरेक्टर ने कभी उनके साथ काम नहीं किया। बॉबी ने साफ कहा कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ।

[relopst]
नहीं मिले पैसे
बॉबी ने यह भी माना कि उन्होंने हमेशा कम फिल्में कीं। उन्होंने कहा, “मेरे साथ दिक्कत ये रहती थी कि कई प्रोड्यूसर्स ने पैसे पूरे दिए ही नहीं। रिलीज़ से पहले वादे करते थे, लेकिन डबिंग के बाद गायब हो जाते थे। अब वक्त बदल गया है। अब तो ऐसे कॉन्ट्रैक्ट्स बनते हैं जिन्हें पढ़कर ही डर लग जाता है।” बॉबी देओल ने अंत में कहा कि इन तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने जिन भी प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है, सबने उन्हें हमेशा प्यार और इज्जत दी है।

Share:

  • टीटीपी की गतिविधियों से परेशान पाकिस्तान, सेना ने मुठभेड़ में मार गिराए 31 आतंकवादी

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) में दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Encounters) में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के 31 आतंकवादी (Terrorist) मारे गए हैं। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बयान जारी करके यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि दो अलग-अलग खुफिया-आधारित अभियान 13 और 14 सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवात व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved