
डेस्क। किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (‘The Bads of Bollywood’) से शोबिज की दुनिया में कदम रखा है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बतौर निर्देशक आर्यन का पहला शो है। उनका पहला शो आज से स्ट्रीम हो रहा है। इससे पहले शो की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) रखी गई। इस दौरान शो की पूरी कास्ट समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इवेंट के दौरान बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कैमरे के सामने कभी न मुस्कुराने वाले आर्यन खान के चेहरे पर स्माइल लाकर कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो अब वायरल है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
आर्यन खान को हमेशा कैमरे के सामने शांत और गंभीर मुद्रा में ही देखा जाता है। कैमरे के सामने उनका न मुस्कुराना फैंस के बीच भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। लेकिन इस इवेंट के दौरान बॉबी देओल ने कुछ ऐसा किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल, हमेशा गंभीर रहने वाले आर्यन को पैपराजी के सामने हंसाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
प्रीमियर नाइट के दौरान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पूरी कास्ट निर्देशक आर्यन के साथ कैमरे के सामने पोज देने के लिए इकट्ठी हुई। इस दौरान आर्यन और बॉबी देओल एक पास बैठे थे। आर्यन हमेशा की तरह गंभीर मुद्रा बनाए हुए थे। तभी बॉबी ने आर्यन को हंसाने के लिए उन्हें हल्का सा धक्का मारा और मुस्कुराने के लिए कहा। तब आर्यन ने बॉबी की तरफ देखते हुए हल्की सी स्माइल दी। इसके बाद हर कोई खुश हो गया कि आखिर आर्यन के कैमरे के सामने स्माइल कर दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग आर्यन को मुस्कुराता देख खुशी जता रहे हैं। कई यूजर्स आर्यन की स्माइल की भी तारीफ कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved