img-fluid

पार्वती नदी में मिला दंपत्ति का शव, पास में मिला पहचान पत्र वाला बैग

July 29, 2025

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur district of Rajasthan) में दवा लेने घर से निकले एक दंपति के शव पार्वती नदी में मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में इसे हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल से देखा जा रहा है। मृतकों की पहचान ढोंडे का पुरा गांव निवासी 35 वर्षीय महेश और उनकी 30 वर्षीय पत्नी बबीता के रूप में हुई है। महेश आगरा में मजदूरी का काम करता था।

पुलिस के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना सोमवार को दिहोली थाना क्षेत्र के ढोंडे का पुरा गांव के पास पार्वती नदी में हुई। सोमवार सुबह दंपति अपनी मोटरसाइकिल से आगरा के लिए निकले थे। पार्वती नदी के किनारे उनकी मोटरसाइकिल और महेश का पहचान पत्र वाला एक बैग मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वे नदी में गिर गए या उन्हें धक्का दिया गया।


ग्रामीणों ने सबसे पहले नदी में शवों को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। दिहोली थाना प्रभारी परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है और परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी शवगृह भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या किसी ने उनकी हत्या की है। दंपति के घर से निकलने से लेकर शव मिलने तक की पूरी कड़ी खंगाली जा रही है। परिवार के सदस्यों और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

Share:

  • 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, पाकिस्तान ने जरा सी गड़बड़ी की तो...संसद में PM मोदी ने दी सख्त चेतावनी

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर सदन में आज चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विपक्षी नेताओं के सभी सवालों के जवाब दिए। सदन में वह ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और भारतीय सेना के शौर्य पर भी जमकर बोले। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved