
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद (Heydrabaad) में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जिस पानी की टंकी से लोगों के घरों में पीने के पानी की सप्लाय की जा रही थी उसमें 30 से 40 बंदरों के शव मिले हैं। मामला नलगोंडा नगरपालिका का है। टंकी से लगभग 3 हजार घरों में पानी सप्लाय होता था। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लोगों ने पानी में बदबू आने की शिकायत की। कर्मचारियों की लापरवाही के कारण टंकी का ढक्कन खुला रह गया था और प्यासे बंदर जब यहां आते थे तो टंकी में फंसकर उनकी मौत हो जाती थी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved