
मुंबई। मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) पर उस समय हड़कंप मच गया, जब गोरखपुर से मुंबई (Gorakhpur to Mumbai) आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट के डस्टबिन से 3 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन टर्मिनस पर पहुंची, ट्रेन में पैसेंजर्स ने स्मेल आने की शिकायत की। जांच करने पर रेलवे पुलिस को बच्चे का शव डस्टबिन में मिला। पुलिस को शुरू की जांच में पता चला कि बच्चे की हत्या कर शव को टॉयलेट के डस्टबिन में जबरदस्ती भरकर आरोपी वहां से फरार हो गया।
इस घटना की मौके पर सूचना मिलते ही जीआरपी और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस बच्चे की पहचान नहीं कर पाई है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सबूत जुटाने में लगी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, हत्या का आरोप जिस शख्स पर लगा है, वह मृतक का रिलेटिव बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मरने वाला 3 साल का लड़का है और उसका गला काट कर मौत के घाट उतारा है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 21 तारीख को मृतक की मां की शिकायत पर चचेरे भाई पर अपहरण का मामला सूरत ग्रामीण के अमरोली पुलिस स्टेशन में दर्ज है। चचेरे भाई का नाम विकाश शाह और उसकी उम्र 25 साल है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved