img-fluid

महिदपुर रोड के समीप बोलेरा और ट्रेक्टर ट्राली टकराई, 3 लोगों मौत

December 31, 2024

  • सुबह मजदूरों को लेकर तराना जा रहा था वाहन-हादसा होने के बाद मौके पर चीख पुकार मची

उज्जैन। आज सुबह महिदपुर रोड के समीप ग्राम बरुखेड़ी में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 से अधिक घायल हैं। घटना के बाद वहाँ लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस मौके पर पहुँच गई थी। बताया जा रहा है कि लोडिंग बोलेरो मजदूरों को लेकर तराना तहसील के ग्राम डेलची की ओर जा रही थी। मजदूरों से भरी बोलेरो जब महिदपुर रोड के समीप ग्राम बरुखेड़ी के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेक्टर ट्राली से उसकी भिडं़त हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी गई।



सूचना मिलते ही महिदपुर रोड थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई थी और घायलों को वाहनों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। इधर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस ने बताया कि टक्कर होने के बाद ट्रेक्टर ट्राली का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कंचन बाई पति रामलाल उम्र 45 वर्ष डेलचीबुजुर्ग, कंचन बाई का पुत्र बलराम पिता रामलाल उम्र 15 वर्ष तथा जसोदा बाई पति गोवर्धन सिसौदिया 35 वर्ष निवासी बंजारी के रूप में हुई है वहीं घटना में घायलों के नाम माया बाई, रेखा बाई, पायल, पूजा, रंभा बाई, मंजू बाई, हेमा बाई, सज्जन बाई, लक्ष्मी बाई, डाली बाई, रेखा बाई, ललिता बाई, रंभा बाई, कमलाबाई, उमराव बाई, सुगन बाई एवं रुकमा बाई के रूप में हुई है और यह सभी डेलची बुजुर्ग एवं बंजारी के निवासी हैं तथा मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।

माल गोदाम के पास मिली लाश की पहचान हुई
उज्जैन। 3 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पार्सल ऑफिस ओवरब्रिज के पास एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने उसकी लाश बरामद कर अस्पताल भिजवाया था और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। मृतक की फिंगर प्रिंट के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास किए गए और कल उसकी पहचान धन्ना उर्फ धनसिंह पिता हीरासिंह निवासी बिलोटीपुरा के रूप में हुई।

Share:

  • करण जौहर की फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करने के बाद? कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदीं दो प्रॉपर्टी

    Tue Dec 31 , 2024
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक करण जौहर की आगामी रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच अब यह जानकारी सामने आई है कि कार्तिक ने करण की फिल्म साइन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved