
उज्जैन। आज सुबह महिदपुर रोड के समीप ग्राम बरुखेड़ी में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 से अधिक घायल हैं। घटना के बाद वहाँ लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस मौके पर पहुँच गई थी। बताया जा रहा है कि लोडिंग बोलेरो मजदूरों को लेकर तराना तहसील के ग्राम डेलची की ओर जा रही थी। मजदूरों से भरी बोलेरो जब महिदपुर रोड के समीप ग्राम बरुखेड़ी के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेक्टर ट्राली से उसकी भिडं़त हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी गई।
माल गोदाम के पास मिली लाश की पहचान हुई
उज्जैन। 3 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पार्सल ऑफिस ओवरब्रिज के पास एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने उसकी लाश बरामद कर अस्पताल भिजवाया था और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। मृतक की फिंगर प्रिंट के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास किए गए और कल उसकी पहचान धन्ना उर्फ धनसिंह पिता हीरासिंह निवासी बिलोटीपुरा के रूप में हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved