
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Bollywood actor Pankaj Tripathi) से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. एक्टर की मां हेमवंती देवी (Hemwanti Devi) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. ये दुखद खबर एक्टर की टीम की तरफ से दी गई है. पिछले महीने 31 अक्टूबर को एक्टर की मां ने बिहार में गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. हेमवंती देवी की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी और उन्होंने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली.
पंकज त्रिपाठी इस समय अपने गांव में हैं और मां के आखिरी समय में उनके साथ थे. एक्टर की टीम की तरफ से आए बयान में कहा गया, वह 89 साल की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने अपने परिवार के बीच, नींद में ही शांतिपूर्वक आखिरी सांस ली. पंकज त्रिपाठी उस समय उनके पास मौजूद थे. इस बड़ी क्षति से पूरा परिवार दुखी है. परिवार ने सभी से रिक्वेस्ट किया है कि वे हेमवंती देवी को अपनी दुआओं और प्रार्थनाओं में याद रखें.
साथ ही उन्होंने मीडिया और लोगों से कहा है कि इस कठिन समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और परिवार को शांतिपूर्वक शोक मनाने का समय दें. एक्टर की मां का अंतिम संस्कार शनिवार यानी 1 नवंबर को बेलसंड में करीबी पारिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में हुआ है. पंकज त्रिवपाठी ने कई बार इंटरव्यू में अपनी मां का जिक्र किया है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved